इस फिल्म के director और screen writer विवेक अग्निहोत्री जी हैं, जिन्होंने " द ताशकन्द फाइल्स " भी बनाई है | जिसके लिए उनको national award भी मिल चूका है | अगर बात करें "द कश्मीर फाइल्स " के ट्रेलर की तो हमें ये पता चलता है की फिल्म कश्मीर घाटी में हुए हिन्दुओं के नरसंहार पर आधारित है, या यूँ कहे की 19 जनवरी 1990 को कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हुई निर्ममता और बर्बरता की कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी | ट्रेलर देख के हम ये अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म बहुत ही dark और emotional होने वाली है | ट्रेलर में हमें फिल्म के कुछ डॉयलोग्स की झलकियां देखने को मिलती हैं, जो हमें सोचने को मजबूर कर देती हैं |
फिल्म के cast की बात करें तो अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे | तो फिल्म में एक्टर्स के चुनाव को लेकर कोई कोई शिकायत नहीं की जा सकती, सभी actors अपने काम में बहुत ही अच्छे हैं और उनके फिल्म में होने से उम्मीदें और बढ़ जाती हैं |
वहीँ ट्रेलर लांच के साथ ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के reactions भी देखने को मिले है जैसे की कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम ट्रेलर की स्टोरी शेयर की और लिखा -
" wow ' so beautifully done !! loved that the maker chooses to go the past and makes our present the very moment in the end ........ मुद्दा सिर्फ ये नहीं की क्या हुआ, मुद्दा ये है की आगे क्या होगा?
क्या कश्मीर पंडितों को वापस मिलेगा ? "
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर कर लिखा -
"
Here is the bone chilling trailer of #TheKashmirFiles!! To know that this actually happened is so frightening! Watch it and please share it with the world. That will be the first step towards healing process for victims of genocide"