डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर मार्वल का नया सुपर हीरो शो ' मून नाइट ' का पहला एपिसोड आ चूका है और एक वाक्य में इसके बारे में बोलें तो " बहुत ही अच्छा, बहुत ही ज्यादा अच्छा " हमने इससे पहले किसी भी मार्वल के शो का इतना अच्छा पहला एपिसोड नहीं देखा |
अब बात करें एपिसोड की तो हमें शो के विलेन को पहले दिखाया जाता है जो कि मार्वल के किसी भी शो में हमने नहीं देखा | उसके बाद हमें ' स्टीवन ग्रांट ' का किरदार दिखाया जाता है जिसको ' ऑस्कर आइजेक ' निभा रहे हैं | स्टीवन ग्रांट एक बेड पर उठता है उसके पैरों में बेड़ियाँ हैं जो खुद इसी ने लगायी हैं और इसके बाद हमें पता चलता है की वो एक म्यूजियम में काम करता है और उसे मिस्र के देवताओं के बारे में काफी जानकारी है शो में आगे पता चलता है की उसे DISSOCIATIVE IDENTITY DISORDER हैं और उसके अंदर ' स्टीवन ' के अलावा और भी IDENTITIES हैं इसीलिए वो अपने आप को बांध के रखता है | एपिसोड में हमें कुछ और किरदारों से मिलवाया जाता है जो सिर्फ इस एपिसोड के लिए हो सकते हैं जैसा की हर मार्वल शो में होता है | शो में ' ईथन हॉक ' ने ' ऑर्थर हैरो ' का किरदार निभाया है जिसको शो के पहले एपिसोड में विलेन की तरह दिखाया गया है जो कि पुरे शो का विलेन हो सकता है | एपिसोड का BACKGROUND MUSIC बहुत अच्छा है, इसकी वजह से एपिसोड में दिखाए गए ACTION SCENES और भी अच्छे लगते हैं | शो में कैमरा ' स्टीवन ' के IMAGES पर काफी फोकस करता है चाहे वो शीशे में बनी IMAGE हो या पानी में | ये हमें उसकी अलग - अलग IDENTITIES की दिखाता है | ये DARK HORROR THEME पर बनाया गया है फिर भी ये शो बैटमैन की तरह पूरी तरह DARK नहीं है एपिसोड के LAST में जब ' स्टीवन ' ' मून नाइट ' में TRANSFORM होता है तो भी हमें DARK के साथ -साथ और भी COLOURS दिखाए गएँ हैं, जलती - बुझती LIGHTS स्क्रीन को पूरी तरह डार्क नहीं होने देती | इस एपिसोड में जो एक चीज जो सबसे अच्छी लगी वो थी ऑस्कर आइजेक की ACTING | जो की डायरेक्टर के विज़न को के साथ पूरी तरह न्याय करती है |
शो को ENGLISH के साथ -साथ हिंदी, तमिल तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया है | आप इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर ENJOY कर सकते हैं |