सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Marvel का नया Super Hero - Moon Knight

Moon knight episode 1

 

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर मार्वल का नया सुपर हीरो  शो ' मून नाइट ' का पहला एपिसोड आ चूका है और एक वाक्य में इसके बारे में बोलें तो " बहुत ही अच्छा, बहुत ही ज्यादा अच्छा  " हमने इससे पहले  किसी भी मार्वल के शो का इतना अच्छा पहला एपिसोड नहीं देखा | 

अब बात करें एपिसोड की तो हमें शो के विलेन को पहले दिखाया जाता है जो कि मार्वल के किसी भी शो में हमने नहीं देखा | उसके बाद हमें ' स्टीवन ग्रांट ' का किरदार दिखाया जाता है जिसको ' ऑस्कर आइजेक ' निभा रहे हैं | स्टीवन ग्रांट एक बेड  पर उठता है उसके पैरों में बेड़ियाँ हैं जो खुद इसी ने लगायी हैं और इसके बाद हमें पता चलता है की वो एक म्यूजियम में काम करता है और उसे मिस्र के देवताओं के  बारे में काफी जानकारी है शो में आगे पता चलता है की उसे DISSOCIATIVE IDENTITY DISORDER हैं और उसके अंदर ' स्टीवन ' के अलावा और भी IDENTITIES हैं   इसीलिए वो अपने आप को बांध के रखता है | एपिसोड में हमें कुछ और किरदारों से मिलवाया जाता है जो सिर्फ इस  एपिसोड के लिए हो  सकते हैं जैसा की हर मार्वल शो में होता है | शो में ' ईथन हॉक ' ने  ' ऑर्थर हैरो '  का किरदार निभाया है जिसको शो के पहले एपिसोड में विलेन की तरह दिखाया गया है जो कि पुरे शो का विलेन हो सकता है | एपिसोड का BACKGROUND MUSIC बहुत अच्छा है, इसकी वजह से एपिसोड में दिखाए गए ACTION SCENES और भी अच्छे लगते हैं |  शो में कैमरा ' स्टीवन ' के  IMAGES पर काफी फोकस करता है चाहे वो शीशे में बनी IMAGE हो या पानी में | ये हमें उसकी अलग - अलग IDENTITIES की दिखाता है | ये DARK  HORROR  THEME  पर बनाया गया है फिर भी ये शो बैटमैन की तरह पूरी तरह DARK  नहीं है एपिसोड के LAST में जब ' स्टीवन '  ' मून नाइट ' में TRANSFORM होता है तो भी हमें DARK के साथ -साथ और भी COLOURS दिखाए गएँ हैं, जलती - बुझती LIGHTS  स्क्रीन को  पूरी तरह डार्क नहीं होने देती  | इस एपिसोड में जो एक चीज जो सबसे अच्छी लगी वो थी ऑस्कर आइजेक की ACTING | जो की डायरेक्टर के विज़न को के साथ पूरी तरह न्याय करती है | 

शो को ENGLISH के साथ -साथ हिंदी, तमिल तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया है | आप इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर ENJOY  कर सकते हैं | 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1600 करोड़ की नेटफ्लिक्स की नयी फिल्म 'द ग्रे मैन'

  22  जुलाई 2022  को नेटफ्लिक्स पर ' द  ग्रे  मैन ' रिलीज़  हुई | रूसो ब्रदर्स  का  ' अवेंजर्स एन्ड गेम ' के बाद ये पहली फिल्म है | हमने रूसो ब्रदर्स  को ' कैप्टेन अमेरिका विंटर सोल्जर ' ,' कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर ' अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर   और ' अवेंजर्स एन्डगेम ' जैसी बेहतरीन फिल्मे डायरेक्ट करते देखा है | तो इस फिल्म से भी हमको कुछ ऐसे ही उम्मीदे थी और फिल्म हमारी उम्मीदों पर खरा भी उतरती  है |  फिल्म की बात करें तो फिल्म शुरू होती है   CIA  के एक ऑपरेशन से जहाँ उनके सबसे बेहतरीन  एजेंट SIERRA  SIX  के हाथ CIA  के कुछ गहरे राज़  लग जाते है जिससे CIA के कुछ लोगों को खतरा हो सकता है| तो SIERRA  SIX  को मारने और चिप को लाने का काम मिलता है LIOYED HANSEN को जो की एक PRIVATE AGENT  है |  फिल्म में SIERRA SIX  का किरदार  RYAN  GOSLING ने और LIOYED HANSEN का किरदार CHRIS EVANS ने निभाया है दोनों ने ही फिल्म में बेहतरीन काम किया है CHRIS EVANS  को इससे पहले हम 'CAPTAIN AMERICA  ' के रूप में देखते आएं हैं पर  इस फिल्म में उनका किरदार एक विल

आ रही है जॉन अब्राहम की नयी फिल्म !

  हाँ दोस्तों जॉन अब्राहम की नयी फिल्म  ATTACK    का ट्रेलर आ चूका है | जिसमे हमें देखने को मिलते हैं  जॉन   अब्राहम, प्रकाश राज, किरण कुमार , वहीं फिल्म की हीरोइन की बात करें तो हमें देखने को मिलती हैं  जैकलीन   फर्नांडीज़  और  राकुलप्रीत  सिंह | अगर बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो हमें दिखाया जाता है की जॉन अब्राहम एक आर्मी मैन हैं और उनपर कोई एक्सपेरिमेंट किया जा रह है ट्रेलर का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही अच्छा है | ट्रेलर शुरू होता है एक attack scene से जहाँ हमें जैकलीन दिखायी देतीं  हैं,उसके बाद कुछ gunshots, और हमें दिखाया जाता है की जॉन पर कुछ एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है उसके बाद प्रकाश राज, राकुलप्रीत सिंह के कुछ scenes  हैं | ट्रेलर को काफी अच्छे से बनाया गया है जिससे हमें फिल्म की कहानी का बिल्कुल अंदाजा नहीं लगता ट्रेलर में scenes  को इतना फ़ास्ट रखा गया है की  दर्शकों के लिए फिल्म की कहानी अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है | फिल्म 1 APRAIL 2022 को सिनेमाघरों मे  रिलीज़ हो रही है  वहीँ बात करें दर्शकों की प्रतिक्रिया की तो हमें बहुत ही interesting  comments  देखने को  मिल रहे हैं | जहा